लातेहार : झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर सफलता हासिल कर रही है। इसी क्रम में आज लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लातेहार एसपी की टीम ने एनकाउंटर में तीन नक्सली को ढेर किया है। वहीं, 2 इंसास और 1 एसएलआर राइफल नक्सलियों के पास से बरामद किया है। फिललाल बेंदी गांव स्थित जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है।
लातेहार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजे एमपी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बेंदी के जंगल में जमे हुए थे।उक्त सूचना लातेहार के एसपी अंजनी अंजन को मिली जिसके बाद उन्होंने अभियान एसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित किया।और नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाए। नक्सलियों ने पुलिस को अपनी ओर आता जैसे ही देखा उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग किया जिसमें पुलिस के द्वारा तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। बताते चलें कि घटनास्थल से सर्च अभियान में नक्सलियों के दो इंसान तथा एक एसएलआर राइफल तथा कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताते चले कि जंगल में सर्च अभियान अभी भी जारी है।तथा रुक रुक कर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो रही है वही मौके पर लातेहार की एसपी अंजनी अंजन भी खुद पहुंचकर कमान संभाले हुए हैं।