रांची। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया हैं. निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में एएसआई अबु जफर (पश्चिम सिंहभूम), हवलदार छोटेलाल टुडू (IRB – 10) और आरक्षी रंजन कुमार (IRB – 10) शामिल हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया हैं.

क्या है मामला

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक महिला अचानक काफिला के सामने आ गयी थी. मामला कुछ बढ़ता कि एसपीजी की पूरी टीम हथियारों से लैस गाड़ी को घेर लिया था. हालांकि, काफिला में अचानक ब्रेक लगने से पीएम चोटिल नहीं हुए. सुरक्षा में तैनात एसपीजी और जिला पुलिस के अधिकारियों ने महिला को हटाया, फिर काफिला आगे की ओर बढ़ा. मामला पूरा गार्डन फ्रेश के पास घटी, जो कैमरा में कैद भी हुआ हैं. हालांकि, इस मामले में रांची पुलिस से सुरक्षा में चूक को लेकर पीएमओ सवाल भी पूछ सकती हैं.

Share.
Exit mobile version