रांची। झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव कुमार के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी की टीम ने कोलकाता के साल्टलेक निवासी व्यवसायी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने पूरे मामले में पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की है।
मालूम हो कि 27 अगस्त को व्यवसायी अमित अग्रवाल रांची स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे। इससे पूर्व ईडी ने समन भेजकर व्यवसायी अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए रांची बुलाया था। अमित अग्रवाल ने कोलकाता में पैसा देकर कराया था राजीव कुमार को गिरफ्तारव्यवसायी अमित अग्रवाल ने ही बंगाल पुलिस की मदद से 50 लाख रुपये देकर अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार कराया था।
अमित अग्रवाल ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में 31 जुलाई को लिखित शिकायत की थी कि उनके विरुद्ध शेल कंपनियों में नेताओं व नौकरशाहों के काले धन के निवेश से संबंधित एक जनहित याचिका मैनेज करने के नाम पर ही राजीव कुमार ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में उक्त जनहित याचिका से अमित अग्रवाल का नाम निकल गया था। पहली किस्त में 50 लाख रुपये देना था, जिसे लेने के लिए राजीव कुमार कोलकाता पहुंचे थे कि अमित अग्रवाल ने बंगाल पुलिस के साथ मिलकर एक जाल बिछाया और उनकी गिरफ्तारी करवाई। ईडी को यह सूचना मिली है कि अमित अग्रवाल ने ही राजीव कुमार को एक साजिश के तहत कोलकाता बुलाया और उन्हें गिरफ्तार करवाया।