रांची : कल्पना सोरेन पहुंची ED कार्यालय. हेमंत सोरेन अब तक प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय से बाहर नहीं निकले हैं. मुख्यमंत्री से अवैध खनन घोटाला मामले में 8 घंटे से पूछताछ जारी है. मुख्यमंत्री दिन में 12 बजकर 5 मिनट पर ईडी के कार्यालय पहुंचे थे. उसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस का गेट बंद कर दिया गया. तब से 8 घंटे बीत चुके हैं. बाहर मीडियाकर्मी जुटे हुए हैं. सीएम के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं.