रांची। बुढ़मू थाना क्षेत्र के महुआ खुर्रा में जेजेएमपी कमांडर अभिजीत जी उर्फ विकास लोहरा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर रात करीब 11.30 बजे की है। मृतक बुढ़मू के सारले गांव का रहने वाला था। वर्चस्व की लड़ाई में अभिजीत की हत्या हुई है। सूचना पुलिस को देर रात मिली, मगर नक्सल इलाका होने के कारण पुलिस सुबह-सुबह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। बताया जाता है कि टीपीसी उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है।
वर्चस्व की लड़ाई में हुई अभिजीत की हत्या
बताया जाता है कि टीपीसी के भीखन गंझू उर्फ भैया जी और दिनेश जी की गिरफ्तार होने के बाद से टीपीसी इलाके में कमजोर पड़ रही थी। जेजेएमपी कमांडर अभिजीत जी इलाके में सक्रिय होकर कार्य कर रहा था। टीपीसी को अपनी उपस्थिति मजबूत तरीके से दिखाना था। जिस कारण जेजेएमपी कमांडर अभिजीत जी की गोली मारकर हत्या कर दी।