गोड्डाः कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है. ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास पर मारा गया है. विधायक प्रदीप यादव गोड्डा स्थित अपने आवास पर नहीं है. वो रांची में प्रवास कर रहे हैं. छापा मारने के लिए आईटी की टीम उनके घर शुक्रवार सुबह पहुंची.
आईटी की टीम सामने के दरवाजे से नहीं बल्कि पीछे की गली से पहुंची. आईटी की टीम उनके घर में दस्तावेज खंगाल रही है. छापा को लेकर अभी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है. प्रदीप यादव 5 बार से पोड़ैयाहाट के विधायक हैं. इसके अलावा वो गोड्डा के सांसद भी रह चुके हैं. वर्तमान में प्रदीप यादव कांग्रेस विधायक दल के उपनेता हैं.