रांची। अशोक नगर स्थित रोड – 4 में रहने वाले इंजीनियर अनिल सिंह के घर में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई बीते मंगलवार देर रात से चल रही है। छापेमारी अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि आईटी को छापेमारी में कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं। छापेमारी समाप्ति के बाद ही अन्य मामलों में जानकारी मिल पाएगी।