रांची। पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में ट्रांसपोर्टर सह सीसीएल कर्मचारी मो असलम के घर पर हुई फायरिंग मामले में चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चतरा पुलिस की टीम ने टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर अनूप जी समेत 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनलोगों के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार, जिंदा गोली और नक्सली पर्चा जप्त किया है। एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम को सफलता मिली है।
अब से कुछ देर में चतरा एसपी पूरे मामले में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को पूरी जानकारी देंगे।
मालूम हो कि 14 दिसंबर की देर रात तीन बाइक से पहुंचे 6 अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। करीब 7 से 8 राउंड फायरिंग करने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। फायरिंग करते हुए सभी हथियार बंद अपराधी सीसीएल कर्मचारी मो असलम को खोज रहे थे। परिजनों ने बताया कि हथियार बंद अपराधियों ने गोलीबारी के दौरान टाटा पावर का काम बंद करने की धमकी दे रहे थे। परिजनों ने बताया कि सभी के पास बड़ा और छोटा हथियार था। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में पूरा मामला कैद हो गया था। जिस कारण सब जोनल कमांडर की पहचान हो गयी थी।
घटनास्थल से पुलिस को मिले थे कई खोखा
पिपरवार पुलिस को घटनास्थल से गोली के कई खोखा मिला था। जिसको पुलिस ने जप्त कर जप्ती सूची बनाया था। पुलिस बरामद खोखा के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है।