रांची। रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी को साल 2016 में हुई फायरिंग के मामले में हजारीबाग एमपी-एमएलए कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनायी है। इसके साथ ही विधायकी पर भी खतरा मंडराने लगा है।
क्या है पूरा मामला जानिए
हजारीबाग के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी को साल 2016 में हुई फायरिंग के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इसी मामले में स्थानीय भाजपा नेता राजीव जायसवाल सहित 13 आरोपियों को भी 307, आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन धाराओं में दोषी माना है। गुरुवार को अदालत के इस फैसले के बाद विधायक ममता देवी सहित अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके पहले कोर्ट ने इन सभी की जमानत याचिका खारिज कर दी।