रांची: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती (90 वर्ष) नहीं रहे. रांची के रिम्स में शनिवार को उनका निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें रिम्स मेंभर्ती कराया गया था. वे पिछले कई दिनों से इलाजरत थे. आपको बता दें कि लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती गढ़वा के भवनाथपुर से विधायक भानुप्रताप शाही के पिता थे. इधर, झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर गहरा शोक जताया है.
निधन से शोक की लहर
भवनाथपुर विधायक भानुप्रताप शाही के पिता व पूर्वस्वास्थ्य मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती का 90 वर्षकी उम्र में निधन हो गया. इलाज के दौरान रांची के रिम्स मेंउनकी मौत हो गयी. वे एक माह से रिम्स में इलाजरत थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. उनकी मौत की खबर सुनतेही पैतृक गांव कधवन व भंडार परती सहित भवनाथपुर
विधानसभा में शोक की लहर दौड़ गई