रांची : बालू माफियाओं के खिलाफ ईडी की जांच जारी हैं. बीते दिन शराब माफिया योगेंद्र तिवारी और अभिषेक झा से पूछताछ के बाद ईडी ने गुरुवार को धनबाद में छापेमारी शुरु की. इस दौरान ईडी ने बालू कारोबारी सुरेंद्र जिंदल के घर छापेमारी की. बालू कारोबारी सुरेंद्र जिंदल के घर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं. ईडी की टीम घर के अंदर एक-एक दस्तावेजों को खंगाल रही हैं. सूत्र बतातें है कि दीवाली से पूर्व कई बड़े कारोबारी और अधिकारियों के घर ईडी दस्तक दे सकती हैं.
Dhanbad Breaking News Dhanbad News ED raids sand trader's premises ED reaches Surendra Jindal's house Jharkhand Update News Johar Live sand trader Surendra Jindal जोहार लाइव झारखंड अपडेट न्यूज धनबाद न्यूज धनबाद ब्रेकिंग न्यूज बालू कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी बालू कारोबारी सुरेन्द्र जिंदल सुरेन्द्र जिंदल के घर पहुंची ईडी