रांची। ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के कचहरी चौक स्थित ऑफिस में ईडी का छापा शुरू हो गया है। अभियंत्रण भवन में वीरेंद्र राम का कार्यालय है। ईडी ऑफिस में पूरे कागजात को खंगाल रही है।
विधानसभा चुनाव के समय घर से मिले थे 2.45 करोड़
ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य प्रभारी अभियंता प्रमुख वीरेंद्र राम को पद से हटाने जाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई है। एसीबी में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी इंजीनियर वीरेंद्र राम को ग्रामीण विकास विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है। वीरेंद्र राम पर आय से अधिक संपत्ति जांच का मामला ACB में विचारधीन है। वीरेंद्र राम की अवैध संपत्ति का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उनके घर से दो करोड़ 45 लाख रुपये कैश जब्त हुआ था। उनकी पत्नी राजकुमारी जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं। वीरेंद्र राम ने अपनी अवैध कमाई से जमशेदपुर के सोनारी में अपार्टमेंट, मानगो के ग्रीन वाटिका में दो डुप्लेक्स खरीदी है। साथ ही उन्होंने रांची, पटना तथा सिवान के मैरवा में करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की है।