रांची। चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कारोबारी विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के अधिकारियों ने लगभग 5 घंटे की पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की है। कारोबारी विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी होने के बाद से हर गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कई बड़े नेता, आईपीएस अधिकारी और आईएएस अधिकारी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है।
इससे पूर्व कारोबारी विष्णु अग्रवाल सोमवार की शाम 4.15 बजे प्रवर्तन निदेशालय के जोनल ऑफिस पहुंचे थे। जिसके बाद ईडी के अधिकारियों के द्वारा उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई थी। इससे पहले ईडी ने विष्णु अग्रवाल को बीते 26 जुलाई को उपस्थित होने को कहा था, लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। उन्होंने ई-मेल के माध्यम से बताया कि आज उनके घर पर पूजा हो रही है, इसलिए वह आज उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने 10 दिनों के लिए समय की मांग थी। जिसके बाद ईडी ने फिर से समन जारी करते हुए 31 जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया था।