रांची। राजधानी में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 हज़ार किलो गांजा की बड़ी खेप को पकड़ा है। रांची-जमशेदपुर रोड में रामपुर इलाके से पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में कस्टम विभाग के कई अधिकारी भी शामिल थे। जप्त गांजा की कीमत मार्केट मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई कस्टम विभाग के अधीक्षक संचित प्रसाद को मिली गुप्त सूचना हुई है।

भूसा में छुपा कर हो रही थी तस्करी
कस्टम विभाग के अधीक्षक संचित प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप ट्रक संख्या WB 23 C 4693 में छुपा कर रांची से जमशेदपुर की तरफ जा रहा है। सूचना पर कस्टम विभाग ने रामपुर में ट्रक को रोका और जांच की तो उसमें जानवरों का चारा(भूसा) की बोरी भरा हुआ था। अधिकारी लोग बोरे को हटाने लगे तो कुछ सफलता नहीं मिली। करीब आधा ट्रक बोरे को उतार चुके थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिर कस्टम के अधिकारियों ने और बोरे को उतारा तो बोरे के अंदर गांजा का पैकेट मिलना शुरू हुआ। इसके बाद गांजा का पैकेट मिलते गया और अधिकारी आश्चर्यचकित हो गए।उनलोगों ने कहा कि झारखंड में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतने बड़े पैमाने पर गांजा को पकड़ा गया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने ट्रक और गांजा को जप्त कर लिया है।

Share.
Exit mobile version