रांची/चतरा। चतरा जिला के प्रतापपुर-कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार को गोली लगी है। घटना करीब 1 घंटे पहले की है। सुरक्षाबलों की मुठभेड़ रिजिनल कमिटी सदस्य अरविंद भुइँया और सब जोनल मनोहर गंझू दस्ते से हुई है। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग चल रही है। गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में चितरंजन को इलाज के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र भेजा गया।
जहाँ से बेहतर इलाज के लिए रांची लाया जा रहा है। रांची से हेलीकॉप्टर चतरा के लिए निकल चुकी है। नक्सल अभियान पर निकली थी सीआरपीएफ 190 बटालियननक्सल विरोधी अभियान पर सीआरपीएफ 190 बटालियन और जिला पुलिस की टीम निकली थी। इसी दौरान सिकिद बलही जंगल में एमसीसी नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गयी।
मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों को भी गोली लगी है। वहीं, नक्सलियों की गोली चितरंजन नामक एक जवान को लगी है। जिसके बाद उसे आनन-फानन में जंगल से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले गया है।