रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. ईडी ने खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा है.समन में ईडी ने मुख्यमंत्री को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा है. दरअसल, हाल ही में इस मामले में पंकज मिश्रा सहित दो अन्य को गिफ्तार किया गया था. ईडी के अनुसार, झारखंड में अवैध खनन से संबंधित अपराधों की अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की पहचान की गई है.
सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गुरुवार को रांची के अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. ईडी के समन में कहा गया है कि वे PMLA एक्ट के तहत पूछताछ और बयान दर्ज करवाना चाहती है. ईडी की जांच तब शुरू हुई जब उन्होंने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों पर छापा मारा, जिसमें साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर अवैध खनन और जबरन वसूली के कथित मामलों से जुड़े मामले शामिल थे.