चतरा। चतरा-पलामू जिले की सीमा से सटे लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली समेत पांच को मार गिराया है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था। एंटी नक्सल अभियान के दौरान पलामू-चतरा सीमा पर सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मौके से एके-47, भारी मात्रा में करतुस व नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है। चतरा एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टी की है।

चतरा पुलिस मुठभेड़ में सैक कमांडर गौतम पासवान, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, सब जोनल कमांडर अमर गंझू, नंदू और संजीत भुइयां शामिल हैं। सैक कमांडरों पर 25 लाख और सब जोनल कमांडरों पर पांच लाख का इनाम है। दो एके 47, एक इंसास और दो रेगुलर राइफल मिले हैं। सर्च अभियान जारी है।

Share.
Exit mobile version