रांची। रांची के पूर्व उपायुक्त और समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित ठिकाने से नगद मिला है। ईडी के अधिकारी ने जांच के दौरान एक कमरे से नोट बरामद किया है। ईडी के अधिकारी नोट गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवा रहे है।
मालूम हो कि छवि रंजन के ठिकानों के अलावा नामकुम सीओ विनोद प्रजापति, जमीन कारोबारी अशरफ खान के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। ईडी की इस कार्रवाई में विभाग के कई बड़े अधिकारी भी शामिल है। राजधानी में आईएएस, सीओ, जमीन कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की खबर के बाद से कई लोग सहमे हुए है।
रांची के अलावा जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता, गोपालगंज में ईडी की टीम ने एक साथ दबिश दी है। सूचना है कि ईडी ने उनकी पत्नी के भी ठिकानों पर कार्रवाई की है।
क्या है मामला
सूचना है कि आईएएस अधिकारी पर जमीन की हेरा फेरी मामले में ईडी ने दबिश बनाया है। फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है। छापेमारी सुबह छः बजे से शुरू है। इस छापेमारी में ईडी के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद है। इसके अलावा कई जमीन दलाल के ठिकानों पर भी रेड जारी है।