रांची। एनआईए की टीम दिनेश गोप को लेकर खूंटी स्थित रनिया के जंगल इलाके में छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने दिनेश गोप की निशानदेही पर गोली और विस्फोटक बरामद की। जंगल से बरामद गोली और विस्फोटक को एनआईए की टीम ने कब्जे में लिया है। सूत्रों से पता चला है कि एनआईए की टीम दिनेश गोप को लेकर सिमडेगा और गुमला जिला में भी छापेमारी करेगी।
मालूम हो कि एनआईए की टीम दिनेश गोप को लेकर सबसे पहले खूंटी स्थित रनिया पहुंची थी। एनआईए को उम्मीद थी कि दिनेश गोप रनिया से बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा और गोली बरामद करवाएगा। लेकिन, कुछ खास उपलब्धि नहीं मिली है।
- नेपाल से गिरफ्तार हुआ था पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप
एनआईए ने दिनेश गोप को बीते 21 मई को नेपाल से गिरफ्तार किया था। दिनेश गोप के खिलाफ 102 आपराधिक मामले थे और उस पर 30 लाख रुपये का इनाम था। वह वर्तमान में एनआईए की हिरासत में है। जांच के दौरान दिनेश गोप की निशानदेही पर जंगल छुपाए गए गोला-बारूद को एनआईए ने बरामद किया था। स्थान के पहचान के लिए दिनोश गोप ने एनआईए टीम का नेतृत्व किया। झारखंड के खूंटी जिला के दिनेश गोप को कुलदीप यादव और “बडकू” के नामों भी से जाना जाता है। इससे पहले एनआईए द्वारा पीएलएफआई के लोगों से 25.38 लाख रुपये के विमुद्रीकृत मुद्रा की वसूली से संबंधित मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था।