रांची। रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती साहेबगंज के कारोबारी और अवैध खनन घोटाले के आरोपी पंकज मिश्रा को एम्स ने एडमिट करने से इनकार कर दिया है। इससे पूर्व रिम्स में कई तरह जांच होना है। जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। एम्स प्रबंधन ने कहा कि पंकज मिश्रा के पैंक्रियाटाइटिस की जांच करायी जाये।
रिम्स प्रबंधन ब्लड जांच सहित सभी प्रकार की जांच कर पूरी रिपोर्ट भेजे। एम्स में इसका आकलन कर बताया जायेगा कि आगे क्या करना है। अगर जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी आती है और मरीज को तत्काल दिखाने की जरूरत हो, तो ओपीडी में लाकर दिखायें।
ओपीडी में लाने से पहले जानकारी भी दें। क्या है मामलापंकज मिश्रा पिछले तीन माह से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है। उनका क्रिटिकल केयर के साथ सर्जरी और मेडिसिन विभाग के डॉक्टर इलाज कर रहे है। दर्द कम करने की प्रतिबंधित दवा फोर्टवीन को बंद कर दूसरी हल्की दवा दी जा रही है।
मनोचिकित्सक भी परामर्श दे रहे हैं। फिलहाल पंकज मिश्रा की तबीयत ठीक है, लेकिन रिम्स में पेट के इलाज और जांच की बेहतर सुविधा नहीं है। ऐसे में बोर्ड द्वारा एम्स रेफर किया गया।