चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल ने अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान कई आईईडी ब्लास्ट हो चुके हैं। बुधवार को एक बार फिर चाईबासा के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अंजनबेड़ा गांव में आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक जवान घायल हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार चाईबासा के मुफ्फसिल थाना में स्थित अंजनबेड़ा गांव में आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है।
चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी ब्लास्ट में एक जवान के घायल होने की सूचना है। फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में घायल जवान का उपचार जारी है।
उल्लेखनीय है कि चाईबासा जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास मंगलवार को भी आईईडी ब्लास्ट में एक युवक घायल हो गया था।