रांची : पिठोरिया इलाके में एक 13 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सकलैन अंसारी पिता अजीम अंसारी है। वह मदनपुर गांव का रहने वाला था। उसे रिश्ते में लगने वाले चचेरे भाई ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार अफसर नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप है। बताया जा रहा है कि घर से कुछ ही दूरी पर अफसर और सकलैन मौजूद थे। किसी बात को लेकर कहासुनी हुई इस दौरान उसने गोली मार दी।
घटना के बाद मामले को दबाने का प्रयास किया गया। हालांकि इसकी सूचना पिठोरिया थाने की पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल गोली मारने वाला अफसर अंसारी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया गोली मारने वाले अपराधी की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।