रांची। देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश करने के मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। सीआईडी ने इस मामले को टेकओवर कर लिया है। दुमका सीआईडी टीम के प्रभारी मामले की जांच अब करेंगे। यह मामला देवघर के कुंडा थाना में दर्ज हुआ है। इस पूरे मामले में चार्टर प्लेन के पायलट, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटों कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी व एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढिंगरा पर जबरन प्रवेश का आरोप लगाया गया है।
देवघर उपायुक्त और गोड्डा सांसद के बीच हुआ था विवाद
दुमका की बेटी अंकिता से मिलने सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा समेत अन्य लोग चार्टर प्लेन से दिल्ली से देवघर आए थे। इसके बाद दुमका में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि दी थी। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री का आरोप था कि लौटने क क्रम में सभी यात्री चार्टर प्लेन में गए थे, इसके बाद पायलट समेत कुछ लोग एटीसी बिल्डिंग में चले गए थे। वहां जबरन गोड्डा सांसद समेत अन्य पर एटीसी क्लीयरेंस लेने का आरोप डीसी ने लगाया था। एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात डीएसपी के बयान पर दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सांसद व डीसी में जम कर ट्विटर पर विवाद भी हुआ था।