रांची। मांडर में मिशन चौक स्थित शंकर ज्वेलर्स में हुई करीब 60 लाख ज्वेलरी लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। रांची पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित टीम ने अपराधियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधी के निशादेही पर ज्वेलरी दुकान से लूटा हुआ जेवरात भी बरामद किया है। तीनों अपराधियों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। मंगलवार को इस मामले में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी पत्रकारों को दी जायेगी।