रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में एक बार फिर से आग लग गयी है। करीब 4 बस में फिर से आग लगी है। आगजनी की घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि फिर से ये आग कैसे लग गयी। हालांकि, मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। अब तक कुल 9 बसें जलकर खाक हो चुकी है।
अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू
बता दें कि खादगढ़ा बस स्टैंड में कुछ घंटे पूर्व पांच बस में आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने अचानक आसमान में आग की लपटें और धुएं देखी, उन्हें लगा कि कचरे जलने की वजह से धुएं उठ रहे है, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि बसों में आग लगी है तो वे दौड़ते हुए आग लगी बसों की ओर दौड़ने लगे। वहां पहुंचकर लोगों ने बसों में लगी आग को बुझाने की काफी कोशिश की। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। समय पर पहुंचकर विभाग ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी से किसी तरह की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। बताया जाता है कि माँ भवानी, निशांत बस समेत अन्य गाड़ी में आग लगी है। ये सभी बस धनबाद, बोकारो, बिहार रूट पर चलती है।
स्थानीय लोगों ने की एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की मांग
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार इस तरह की आगजनी की घटना सामने आती है, जिससे लाखों का नुकसान होता है। ऐसे में हमारी मांग है कि यहां पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था 24’7 होना चाहिए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लियाा गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।