रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के 32 विधायकों समेत यूपीए के 35 नेता कांके रोड स्थित सीएमओ से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये हैं. मुख्यमंत्री सहित सभी विधायक एक बस में सवार होकर गये हैं. इनमें झामुमो के 19, कांग्रेस के 12 और राष्ट्रीय जनता दल के 1 विधायक शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और संतोष पांडेय भी मौजूद हैं. सभी चार्टर्ड फ्लाईट से छत्तीसगढ़ जाने वाले हैं.