देहरादून :  उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं. सुरंग में खुदाई पूरी हो गई है. 800 मिमी व्यास का पाइप भी डाला जा चुका है. एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच गई है. ये टीम मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकालने में मदद करेगी. मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है. रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है. मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: टनल हादसा : मजदूरों से महज 3 मीटर की दूरी पर रैट माइनर्स, सुरंग के बाहर बढ़ी हलचल, परिजनों से कहा गया रहें तैयार

Share.
Exit mobile version