चतरा : झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म होते ही नक्सलियों ने बड़ी उपस्थिति दर्ज की है. उग्रवादियों के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले पिता-पुत्र की गोली मार हत्या कर चतरा पुलिस को खुली चुनौती दी. पिता-पुत्र को पुलिस का साथ देने की जान देकर कीमत चुकानी पड़ी है. यह मामला कुंदा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित हिंदियाकला गांव की घटना है. हथियारबंद नक्सलियों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर मौत के घाट उतारा है.
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व पिता-पुत्र ने एक नक्सली को पकड़कर हथियार के साथ पुलिस के हवाले किया था. जिसके प्रतिशोध में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. दोनों मृतक विलुप्त बिरहोर परिवार के बताए जा रहे है. इधर, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का बयान आया है कि हत्या की सूचना ग्रामीणों से मिली है. थाना प्रभारी को अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. दो लोगों की नक्सल हत्या से ईलाके में सनसनी और दहशत का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में लगी आग, 3 की मौत, 10 घायल