पलामू। पलामू जिला के मनातू में एक दुकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ है. घटना मनातू प्रखंड के नौडीहा गांव में रविवार देर रात की है. इस संदिग्ध ब्लास्ट से 4 की मौत मौके पर हो गई है. जबकि, 2 लोग घायल है. मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना के अलावा आलाधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची है. इधर, पलामू एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. कबाड़ी दुकानदार हर दिन की तरह आज भी बाहर से टीवी कबाड़ में उठा कर लाया था. ब्लास्ट की वजह का कारण स्पष्ट नहीं है.
बताया जाता है कि नौडीहा निवासी मोटू अंसारी कबाड़ की खरीद बिक्री का काम करते हैं. कबाड़ की खरीद कर शाम को उक्त टंकी को तराजू में वजन कर रहा था. इस बीच टंकी में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतनी भयवाह थी कि वजन कर रहे व्यक्ति के आसपास बैठे चार बच्चों की भी मौत हो गई. इसके बाद से ही चर्चा है कि टंकी में संभवतः कोई विस्फोटक सामना था, जो अचानक विस्फोट कर गया. पुलिस फिलहाल घर को सील कर पूरे मामले की जांच में जुट गई