रांचीः कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रेडियम रोड रांची स्थित आवास पर शनिवार को भी आईटी की रेड हुई. तमाम तरह के दस्तावेजों को भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं, छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने नोटों से भरे दो बड़े बैग जब्त किये हैं. जिसे लेकर बाहर निकले. धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित आवास पर ओड़िशा से रजिस्टर्ड नंबर वाली गाड़ी भी मौजूद है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी रांची सहित ओड़िशा के ठिकानों पर भी जारी है.
प्रिंटर और जेरॉक्स पेपर मंगवाया गया
बता दें कि धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित आवास में इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. इनकम टैक्स की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान मौजूद हैं. साथ ही धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम द्वारा कुछ प्रिंटर और जेरॉक्स पेपर मंगवाया गया है. OR 14X 6030 नामक इनोवा गाड़ी अभी घुसी है, उसमें से दो बैग उतारे गये हैं. आदित्य साहू के रांची स्थित आवास से OR 14X 6030 नंबर की इनोवा गाड़ी फिर बाहर निकली है, इस गाड़ी के डिक्की में दो बैग रखे हुए थे.
कौन हैं धीरज साहू
बता दें कि सांसद धीरज साहू का परिवार खानदानी रूप से कांग्रेसी हैं. उनके पिता स्वर्गीय बलदेव साहू को राय साहब की उपाधि मिली थी. किसी दौर में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी इनके लोहरदगा स्थित आवास पर रुकती थीं. धीरज साहू के बड़े भाई शिवप्रसाद साहू रांची के कांग्रेस सांसद थे. उनके एक भाई गोपाल साहू पिछली बार हजारीबाग से चुनाव लड़े थे. धीरज साहू कुल छह भाई हैं, इनमें से पूर्व सांसद शिवप्रसाद साहू और नंदलाल साहू का निधन हो चुका है.
ये भी पढ़ें: सांसद धीरज साहू कैश कांडः कहीं कांग्रेस के लिए भारी न पड़ जाये, भाजपा को मिल गया बड़ा मुद्दा