रामगढ़ : रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर में आज अहले सुबह 3:30 बजे के लगभग एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. दाहसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर होने की बात सामने आई है. जानकारी के अनुसार रामगढ़ के चेटर गांव के लोग नए वर्ष में घूमने के लिए पारसनाथ जा रहे थे. अहले सुबह 3:30 बजे के लगभग बोलेरो ने एक खड़े ट्रक को सामने से धक्का मार दिया. जिससे कि घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल की रिम्स में मौत हो चुकी है. दुर्घटना में घटना स्थल पर टेकलाल महतो की बहू और 2 वर्ष के पोते की मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र महतो की पत्नी के रिम्स में मौत हो गई है. दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें अच्छे इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
दुर्घटना के बाद घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया. जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी गंभीर स्थिति में घायल लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतकों का शव को पोस्टमार्टम करने के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में रखा गया है. वही इस दुर्घटना की खबर चेटर गांव में पहुंचने के बाद लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. गांव के लोग घायलों को देखने के लिए रांची रिम्स पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे हुए बेपटरी, 5 लोग घायल
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
This website uses cookies.