चतरा : कोयलांचल में हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है. अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार लोगों को बचाने उतरी ब्रह्मकुमारी संस्था की दीदियों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए और एक की स्थिति गंभीर है. घायल ब्रह्मकुमारी सदस्यों को पुलिस ने आनन-फानन में मौके से उठाकर टंडवा स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया है. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एक को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया है. घटना टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिया मुख्यपथ पर स्थित किशनपुर गांव की है.