रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की टीम ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में दोनों पक्ष की ओर से लंबी बहस हुई है. कल रिमांड अवधि पर फैसला आयेगा. आज की रात हेमंत सोरेन की जेल में बीतेगी.
इससे पूर्व ईडी आफिस से लेकर कोर्ट तक चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात है. कोर्ट कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसएसपी चंनद कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद है. 1800 जवान और 200 अधिकारियों को लगाया गया है. जिससे कि कहीं अप्रिय घटना न हो. इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 150 जगहों पर मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में लंबे समय तक पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को देर रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद राजभवन जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था. फिर ईडी की टीम उन्हें लेकर ईडी के गेस्ट हाउस गई थी. वहीं पर उन्होंने रात गुजारी है. अब उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है.