रांची :  रामगढ़ के घाटो इलाके में कोयला तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला बोला है. सभी पुलिस टीम हजारीबाग डीआईजी की क्यूआरटी है. हजारीबाग डीआईजी ने कोयला तस्करों को पकड़ने के लिए अचानक टीम से छापेमारी करायी. इस घटना के बाद से रामगढ़ पुलिस महकमें कई तरह की चर्चाएं चल रही है. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना बीते देर रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है. हालांकि, कोयला तस्करों ने पुलिस के चंगुल से गाड़ी छुड़ाकर भाग गए है. इस मामले में घाटो थाना में कोयला तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

दो ट्रेक्टर पकड़ा था हजारीबाग डीआईजी की टीम ने

पुलिस सूत्रों की मानें, तो देर रात हजारीबाग डीआईजी की क्यूआरटी ने घाटो इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने दो ट्रेक्टर में लोड़ चोरी के कोयला के साथ गाड़ी को पकड़ लिया था. फिर कुछ देर के बाद अचानक कोयला तस्कर 35 से 40 की संख्या में पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि, अभी तक किसी भी पुलिस के घायल होने की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें: रवि मिश्रा गोलीकांड : रांची पुलिस ने पटना से पकड़ा दो अपराधी को, बिहार से लेकर लौटी टीम

Share.
Exit mobile version