हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा में डीसी नैंसी सहाय की अगुवाई में बुधवार को छापामारी किया गया. इस छापामारी में जेल के कैदी वार्ड से पेन ड्राइव, चाकू और कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान मिले हैं. पेन ड्राइव को टेक्निकल सेल में जांच कराया जायेगा. जेल के सभी वार्डों को बारी-बारी से तलाशी की गई. जिसमें महिला वार्ड, जनरल वार्ड, अंडा सेल समेत सभी वार्डों में जांच पड़ताल किया गया. पुलिस कर्मियों की 10 टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई. छापा मारी टीम में एसडीएम, मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के कई वरीय अधिकारी और 100 पुलिसकर्मी शामिल थे.