Joharlive Desk
देहरादून। उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ है. जोशीमठ में ग्लेशियर के टूटने से धौली गंगा नदी पर बना डैम टूट गया है. इसमें कई लोगों के बहने की बात कही जा रही है. बहने वाले लोग निचले इलाकों में रहते थे। वहीं गंगा नदी के किनारे की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है। ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित जोशीमठ – बदरीनाथ मार्ग पर विष्णुप्रयाग/ ऋषि गंगा में ग्लेशियर टूट गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम स्वाति एस भदौरिया घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।
ग्लेशियर टूटने से धौली गंगा नदी में अचनाक आए मलबे ने सबकुछ बर्बाद कर दिया है। वीडियो देख आप इस तबाही का अंदाजा लगा सकते हैं. कई पैदल पुल बह गए हैं। डीएम ने नदी के किनारों पर रहने वाले लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए हैं। जनहानि की अभी कोई पुष्टि नहीं है।
ग्लेशियर टूटने के बाद प्रशासन ने लोगों को बिष्णुप्रयाग, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर से ऋषिकेश हरिद्वार तक अलकनंदा तथा गंगा नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी है।