रांची। झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बनी 25 लाख की इनामी महिला नक्सली जया मांझी को आखिरकार पकड़ लिया गया है. जया की गिरफ्तारी धनबाद जिला के एक प्राइवेट अशर्फी नामक अस्पताल से हुआ है. जया मांझी की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. वहीं, संगठन को इसकी गिरफ्तारी से बड़ा झटका लगा है. फिलहाल जया मांझी को झारखंड पुलिस की टीम गुप्त स्थान पर रखकर इलाज करवा रही है. इधर, झारखंड पुलिस की हर विंग जया मांझी से कई मामलों में पूछताछ कर रही है.
12 जुलाई की रात अशर्फी अस्पताल में भर्ती हुई थी
सूत्रों के अनुसार इनामी महिला नक्सली जया मांझी पेट दर्द से परेशान चल रही थी. उसके गोल ब्लैडर में परेशानी थी. 12 जुलाई की रात जया मांझी अस्पताल में इलाजरत हुई थी. उसके बाद से जया मांझी का इलाज अशर्फी अस्पताल में चल रहा था. लेकिन, ऐन वक्त पर झारखंड पुलिस की एक विंग को सूचना मिली. जिसके बाद सत्यापन के लिए उस अस्पताल में टीम के कई सदस्यों को जांच के लिए भेजा गया. पूरे मामले की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने प्राइवेट अस्पताल से इनामी महिला नक्सली जया मांझी को उठाकर कब्जे में ले ली.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.