जमशेदपुर : जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी करवाई की गई है. सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह क्षेत्र के कोंदा भट्ठा में छापेमारी की गई, जहां मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इस फैक्ट्री में नकली विदेशी शराब बनाई जा रही थी. पुलिस ने लाखों रुपए की शराब जब्त की है.
क्या-क्या हुआ बरामद
इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह क्षेत्र के कोंदा भट्ठा में छापेमारी की, यहां तमाम नकली विदेशी शराब बनाई जा रही थी. विभाग ने यहां से तैयार नकली विदेशी शराब, बोतल के ढक्कन, सरकारी होलोग्राम एवं अंग्रेजी शराब बाेतलों के स्टिकर को बरामद किया है. हालांकि यहां किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. लेकिन विभाग नकली शराब के विरुद्ध इसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देख रहा है.
कुछ दिनों पहले भी इसी क्षेत्र में मिनि शराब फैक्ट्री का हुआ था खुलासा
इससे पहले भी पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र से शराब फैक्ट्री का उद्भेन किया था. कुछ दिनों पहले ही उत्पाद विभाग ने सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह में दबिश देते हुए एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया था, जहां छापेमारी के दौरान एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया. इस दौरान 700 लीटर अवैध शराब, बड़ी मात्रा में ढक्कन, विभिन्न ब्रांड के रैपर, बोतल स्प्रिट बरामद हुए थे.