पलामूः नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता मिलने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम मुठभेड़ शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी है. इस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके को घेराबंदी कर टीएसपीसी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जुटे हैं.