चतरा: चतरा जिला में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस घटना में सदर थाना का एक जवान शहीद हुआ है. वहीं, दूसरे को गोली लगी है. आनन-फानन में घायल जवान को सदर अस्पताल लाया गया है. गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे रांची रेफर किया गया है. इधर, मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को भी गोली लगने की सूचना है. बता दें कि मुठभेड़ सदर थाना और जोरी बॉर्डर के बैरियो जंगल में हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली पुलिस पर घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. घटना की एसडीपीओ संदीप सुमन ने पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: ईडी के हाथ लगा विनोद सिंह का चैट, किसी को डीसी तो किसी को एएमसी बनाने का ऑफर

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका, ED की अर्जी पर 17 फरवरी तक पेश होने का आदेश

ये भी पढ़ें: वित्त विभाग की समीक्षा कर बोले सीएम चंपाई, 125 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त

Share.
Exit mobile version