Ranchi : ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से राजधानी रांची में दबिश दी है। ED की टीम रांची में एक साथ कई ठिकानों पर रेड कर रही है। रेड आज यानी मंगलवार को भोरे-भोर छापेमारी शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर और चुटिया थाना क्षेत्र के कुछ ठिकानों पर छापामारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि ‘मुर्दों का इलाज’ कर मोटा माल कमाने यानी आयुष्मान भारत योजना में झोलझाल कर पैसे बटोरने के मामले में यह रेड की गयी।
कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के ठिकानों पर ED की रेड चल रही है। इन दोनों के राजवीर कंस्ट्रक्शन पर ईडी छापेमारी कर रही है। इससे पहले 26 सितंबर 2023 को इनके ठिकानों पर GST की छापेमारी हो चुकी है। ये सभी बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं। पुनीत अग्रवाल की फ्लैट संख्या 604 और कार्यालय में ईडी कार्रवाई कर रही है।
Also Read : डॉ राजकुमार ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, बोले- गलत इल्जाम लगा पद से हटाया
Also Read : पोप फ्रांसिस के निधन पर PM मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख
Also Read : सड़क सुरक्षा को लेकर ADG लाठकर ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
Also Read : रामगढ़ में धधक रहा अवैध कोयला खदान, इलाके में दहशत का माहौल
Also Read : करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की ह’त्या के बाद पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम…
Also Read : सड़क हादसे में गई 12 साल के बच्चे की जान, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
Also Read : चाईबासा सेंट्रल जेल में छापेमारी, चप्पा-चप्पा खंगाला गया