रांची: दुर्गा पूजा मनाने में पूरा देश मस्त है. वहीं, दूसरी ओर ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय ) की कार्रवाई जारी है. शनिवार सुबह से ईडी की टीम सुजाता चौक के पास प्रदीप गुप्ता के ठिकाने पर रेड कर रही है. ईडी की टीम सुबह पांच बजे से छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद सुबह करीब साढ़े दस बजे कार्रवाई समाप्त कर प्रदीप गुप्ता के छोटे बेटे मुन्ना गुप्ता को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई. बताया जाता है की प्रदीप गुप्ता पेशे से ड्राइवर है. पूर्व में एक न्यायाधीश की गाड़ी भी चलाता था. लेकिन, फिर वहां से काम छोड़ चुका था.
ईडी की रेड से पूर्व पिता-पुत्र घर छोड़कर फरार
सूत्रों के अनुसार ईडी की रेड शनिवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई थी. लेकिन ईडी की रेड से पूर्व शुक्रवार की रात पिता प्रदीप गुप्ता और बड़ा बेटा प्रीतम गुप्ता घर छोड़कर फरार हो गया है. फिललाल घर मे छोटा बेटा मुन्ना गुप्ता, उसकी पत्नी व अन्य लोग मौजूद थे. लेकिन, ईडी ने जांच पड़ताल करने के बाद छोटे बेटे मुन्ना को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गया है.