रांची। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव समेत उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई शुरू है। मंगलवार की सुबह ईडी की आधा दर्जन टीम अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इससे पूर्व इनकम टैक्स द्वारा सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गयी थी। जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है।
बताया जाता है कि चेशायर होम रोड के पहले शिवकुमार सिंह का घर है, वहाँ पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इसके अलावा भी कई जगह है।