नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गुरुवार को पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय की 12 सदस्यीय टीम दिल्ली शराब घोटाला में सर्च वारंट के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंची थी. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल स्वतंत्र भारत के इतिहास में गिरफ्तार होने वाले पहले मौजूदा मुख्यमंत्री बन गए है. आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बयान देते हुए कहा कि वह पद पर बने रहेंगे. कल ED अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी.
प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कथित धन के मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समन को चुनौती दी थी. अरविंद केजरीवाल ने ED के समन को अवैध बताते हुए बार-बार ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था.