देवघर : देवघर का कुख्यात बाबा परिहस्त की संदिग्ध परिस्थिति में जेल में मौत हो गयी है. घटना बीते देर रात की बतायी जाती है. जेल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गया. जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत कई अधिकारी जांच करने पहुंचे. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. इधर, देवघर पुलिस का कहना है कि कुख्यात बाबा परिहस्त की मौत तबियत खराब होने के कारण हुई है.

जेल में बीते रात पार्टी चलने की बात आ रही है सामने

सूत्रों के अनुसार देवघर जेल में बीते रात बाबा परिहस्त गैंग की पार्टी चल रही थी. पार्टी में शराब भी चल रहा था. पार्टी के दौरान ही कुख्यात बाबा परिहस्त की तबियत बिगड़ी और वहीं पर गिर गया. घटना के बाद जेल में भूचाल आ गया. सभी लोग शोर करने लगे. जेल प्रशासन ने प्रारंभिक जांच के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. कुख्यात बाबा परिहस्त की मौत हार्ट अटैक से हुई है या फिर पार्टी के दौरान शराब में जहर देने से हुई है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा.

Share.
Exit mobile version