रांची : कैश कांड में फंसे विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप की घर वापसी हो गई है। इन तीनों विधायकों का निलंबन मुक्त कर दिया गया है। इसकी औपचारिक घोषणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने की है। बताया जाता है कि तीनों विधायकों का पक्ष सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है।
बता दें कि पिछले साल पश्चिम बंगाल में 49 लाख रुपए के साथ तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था। वहीं कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज करायी थी। इसके बाद ये मामला हाईकोर्ट पहुंचा और स्पीकर के न्यायाधिकारण में पहुंचा था। स्पीकर कोर्ट में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने शिकायत दर्ज करायी थी। वहीं तीनों विधायकों की घर वापसी होने पर जश्न का माहौल देखा जा रहा है।