रांची: मुख्यमंत्री आवास में विधायक दल की बैठक शुरू होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया है कि मैं किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अखबारों पर ध्यान न दें. इससे पहले राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से भेजे गए सातवें समन के बाद सीएम ने ईडी को पत्र तो भेज दिया है. इसके बाद सूबे का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. वहीं राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. उसपर भी हेमंत सोरेन ने विराम लगा दिया. मंगलवार को उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि कल्पना सोरेन सीएम नहीं बनेंगी.
कई एजेंडों पर हुई चर्चा
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में गठबंधन सरकार के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बैठक को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी है. भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. विधायक पहुंच चुके है और कई एजेंडों पर चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि अगर ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई की, तो उससे निबटने की रणनीति तैयार करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है. इस बैठक को लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट का पालन कराने के लिए सीएस ने बनाई टीम, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई