रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. यह प्राथमिकी एससी/एसटी थाना में दर्ज कराया गया है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. मालूम हो कि यह पूरा मामला दिल्ली में हुए ईडी द्वारा कार्रवाई के खिलाफ हुई है. ईडी ने 29 जनवरी को दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में अचानक छापेमारी की थी. एससी-एसटी थाने में दिए सीएम के आवेदन में ईडी के अधिकारियों के नाम भी शामिल है. जिसमें कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और कई अज्ञात का जिक्र किया गया है. ये लोग ईडी आफिस रांची के है. साथ ही आवेदन में लिखा गया है कि 30 जनवरी को दिल्ली के शांति निकेतन में जो छापेमारी हुई है. उससे मेरी और मेरे समुदाय की छवि धूमिल हुई है. इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि न तो इस छापेमारी को लेकर मुझे कोई सूचना दी गई. मेरी अनुपस्थिति में इस तरह से छापेमारी की गई है.
आवेदन में आगे लिखा है कि पब्लिक के बीच मेरी खराब छवि बनाने की कोशिश जांच एजेंसी की ओर से की गई. इसके अलावा जो कार सीज की गई है उसे और उसमें मिले पैसे को मेरा बताया गया है. जबकि उस कार का मालिक कोई और है. ऐसे में एजेंसी के जो भी अधिकारी है उन्होंने मुझे पब्लिक के सामने बेइज्जत किया है. ये लोग न तो एससी से और न एसटी से. इन लोगों ने मेरे उपर गंभीर आरोप लगाए है. मुझे और मेरे परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है.
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
This website uses cookies.