चतरा। झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को इसी दौरान चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है. सुरक्षाबलों ने गनियोतरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान दो उग्रवादियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में मारे गए दोनों उग्रवादियों की संलिप्तता कुछ दिन पूर्व शहीद हुए जवानों की घटना में थी. बताया जाता है कि अभी भी जंगल में मुठभेड़ जारी है.
सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़
सूत्रों के अनुसार अभियान पर निकले सुरक्षाबलों के साथ सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू दस्ते के मुठभेड़ हुई है. पुलिस की टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ संदीप सुमन कर रहे है. वहीं, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल है. सदर थाना और वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित गनियोतरी जंगल में मुठभेड़ चल रही है. कुछ माह पूर्व में भी इसी इलाके में मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे.