रांची: विधानसभा के विशेष सत्र से पहले रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यह सफलता बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में हुए करोड़ों की डकैती कांड में मिली है. रांची पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड समेत पांच अपराधियों को पकड़ा है. इनलोगों के पास से पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से डकैती किया हुआ सोने-चांदी के जेवरात व घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद किया है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी रांची के अलग-अलग जगहों से हुई है. पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड पिस्का मोड़ इलाके में किराए पर रहता था.
क्या है मामला
रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में 28 जून को चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.50 करोड़ के जेवरात डकैती कर फरार हो गए थे. इस मामले में संचालक ओम वर्मा के बयान पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अपराधियों ने दुकान के अंदर गोली भी चलाया था.